रेवांचल टाईम्स - किसान मेला का आयोजन विकासखंड मवई के ग्राम नेवसा में आज दिनांक 26 11 2020 को रखा गया है जिसमें क्षेत्र के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य कमल सिंह पट्टा एवं ग्राम पंचायत के सरपंच निर्मल सिंह उइके एवं कृषि विभाग के उपसंचालक एसएस मरावी सहायक संचालक उद्यान एन एल शरणागत सहायक संचालक कृषि आरके जाटव अनुविभागीय अधिकारी कृषि मधु अली उद्यानिकी विभाग डीएस उइके वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी वि पी तेकाम एवं पशुपालन विभाग मोतीनाला के अधिकारी डॉक्टर सुनील गोयल एवं क्षेत्र के सभी किसान एवं पशुपालक उपस्थित होकर कृषि विभाग के एवं पशुपालन विभाग की अन्य प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी लिए एवं उन्नत किस्म की कृषि कैसे की जाती है उसके बारे में उपसंचालक एसएस मरावी के द्वारा सभी किसानों को बताया गया कार्यक्रम में नेवसा, ग्राम पंचायत के गण मान्य नागरिक जन गो सेवक पवन भांडे, मानिक बंजारा ,
रेवांचल टाईम्स से हरीश बिंझिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment