रेवांचल टाइम्स डिंडोरी जिला मुख्यालय में कृषि विभाग में पदस्थ कर्मी पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने लगाए राशि आहरण करने और दुरुपयोग करने के आरोप गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा दौरे पर जिले में आए कमिश्नर बी बोरकर को शिकायत की शिकायत मैं उल्लेख किया गया कि कृषि विभाग में पदस्थ कर्मी उत्पल राज वानखेडे द्वारा विभाग की राशि का दुरुपयोग किया गया और अपने निजी खाते में पैसे डाल कर राशि आहरण की गई है
उसके बाद विभाग में पदस्थ कर्मी उत्पल राज वानखेड़े द्वारा मीडिया के आमने सामने होते हुए अपना पक्ष रखा और उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा राशि का किसी भी प्रकार दुरुपयोग नहीं किया गया है मेरे खाते में जो राशि आई है वह मेरी सैलरी एवम् कार्यालयीन अग्रिम की राशि है और मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लग रहे हैं जिसे मैं निष्पक्षता से जांच कराने को कहा रहा हूं और मेरे पर जो आरोप लगे हैं यह सरासर निराधार है मैं आगे की जांच के लिए तैयार हूं !
रेवांचल टाइम्स से प्रमोद पड़वार की खास रिपोर्ट सच के साथ
No comments:
Post a Comment