रेवांचल टाईम्स - कान्हा नेशनल पार्क में रायपुर से पर्यटक ने जंगलो का नजारा देख खुद को सभाल नही पाए और इतना शराब म सेवन की उन्हें खुद में काबू ही नही रह वही नशे के हालत में तेज रफ्तार कार बी एम डव्लू BMW बंजर नदी के पुल के पास लगे अवैध होर्डिंग्स सोलिशआ रिसोर्ट के बोर्ड से टकराकर नाले में पलट गई ।
वाहन चालक था शराब के नशे में चूर सह चालक का हाथ टूट गया।
रायपुर का वाहन जो कि अभी तक उसी स्थिति में पड़ा हुआ है पुलिस का कोई संज्ञान नहीं
वही सूचना प्राप्त हुई कि शरद गोयल परिवार रायपुर के निवासी बताया जा रहा है वही कान्हा के तुली रिसोर्ट वापस जा रहे थे पर नशे में चूर लापरवाही करते हुए और शराब के नशे में धुत्त थे तेज रफ़्तार से वाहन चला रहे जिससे अनियंत्रित होकर वाहन मोचा के पास बंजर नदी में bmw मॉडल न x3 जिसका न CG 04 kt 2104 जो कि तेज रफ़्तार बंजर नही के आगे जंगल के किनारे नाले में जा घुसी जिसमे दो लोग सवार थे वही लोगो को आते जाते पर्यटको ने बचाया और पुलिस को सूचना दी।
No comments:
Post a Comment