कलेक्टर बालाघाट को विधायक हिना कावरे ने लिखा पत्र
रेवांचल टाइम्स - लांजी किरनापुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक हिना कावरे द्वारा एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष के द्वारा कलेक्टर बालाघाट को पत्र लिखकर अवगत कराया गया कि बालाघाट जिले के समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वसहायता समूह को पोषण आहार की राशि का भुगतान नहीं किया गया है
इस संबंध में मध्य प्रदेश कर्मचारी शाखा जिला बालाघाट का मूल पत्र आपकी वोट आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया जा रहा है इनके द्वारा अवगत कराया गया था की बालाघाट जिले के सभी क्षेत्र में कोरोना काल में सहायता समूह द्वारा रेडी tu it आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रदाय किया जा रहा है किंतु इनके महा अगस्त 2020 से अक्टूबर 2020 तक 3 माह का भुगतान नहीं किया गया जिससे रेडी तू इट हेतु सामग्री क्रय करनी पढ़ती है एवं इसी राशि से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं रुकता नहीं होने के कारण इनको भारी परेशानी हो रही है
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment