रेवांचल टाइम्स -बालाघाट जिले के अंतर्गत भानेगांव विद्युत विभाग के उपयंत्री द्वारा मनमानी करते हुए विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत पर ध्यान न देते हुए शिकायत करता के विद्युत कनेक्शन अपने सामने उपस्थिति में कटवाए जा रहे हैं
बता दें कि ग्राम डोरली निवासी नाम दास गोस्वामी जाति महार एक गरीब व्यक्ति है जो गरीबी रेखा के नीचे रहते हुए अपने परिवार का भरण पोषण करता है
विद्युत विभाग भानेगांव द्वारा संबंधित उपभोक्ता को महा नवंबर 2020 में 15 सौ 51रुपये का बिजली बिल थमाया गया है जबकि उपरोक्त उपभोक्ता के द्वारा 121 यूनिट खपत किया गया है
इस संबंध में शिकायतकर्ता नाम दास गोस्वामी द्वारा विद्युत मंडल भानेगांव में लिखित शिकायत प्रस्तुत किया गया था जिसका निराकर ना करते हुए उपयंत्री द्वारा विद्युत कनेक्शन काटने को संबंधित के घर पूरी टीम लेकर पहुंचा
इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा उपयंत्री से सवाल जवाब किया गया तो अपनी बीच बचाव करती हुए वहां से निकल गए
विद्युत विभाग की लापरवाही से सभी उपभोक्ता को समय पर बिजली बिल प्राप्त नहीं होने की भी शिकायत सामने आई है
संबंधित उपयंत्री के द्वारा सूचना के अधिकार का भी धज्जियां उड़ाई जा रही है जो चाहि जानकारी प्रदान नहीं किया जाता
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment