रेवांचल टाइम्स नटेरन 12:30 बजे कलेक्टर का दौरा हुआ जिसमें सबसे पहले संजय निकुंज नटेरन को 40 सालों से रास्ता नहीं था अधिकारी कर्मचारी पैदल जाते थे इस समस्या को एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने कलेक्टर के समक्ष रखें और 3 माह पहले कलेक्टर खुद पैदल चलकर संजय निकुंज नर्सरी तक पहुंचे थे एसडीएम प्रवीण प्रजापति की अनुशंसा पर कलेक्टर ने ग्रेवल रोड स्वीकृत कर ग्राम पंचायत नटेरन द्वारा ग्रेवल रोड का निर्माण किया गया जिसको कलेक्टर ने मौके पर जाकर देखा ग्राम पंचायत सेऊ मैं बनने वाली गौशाला का भी कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया गौशाला निर्माण में लग रही घटिया लोकल रेत को देखकर कलेक्टर ने एसडीएम प्रवीण प्रजापति को जांच के आदेश दिए साथ ही बीमार बछड़े के इलाज कराने का निर्देश दिया इसके बाद ln3 नहर पर कलेक्टर रुके वहां किसानों द्वारा कलेक्टर को बताया गया कि इस नहर की सफाई नहीं हुई इस वजह से डेढ़ माह हो गया नहर छूटे आज तक किसानों को भरपूर पानी नहीं मिल रहा है कलेक्टर ने नहर एसडीओ डीके श्रीवास्तव को स्पष्ट निर्देश दिए कुछ भी हो जाए कुछ भी करो किसानों को भरपूर पानी दो मुझे कुछ नहीं सुनना आपको केवल पानी देना है अधिकारियों ने सेऊ और नागौर जाने वाली नहर को बताया नहर देखकर कलेक्टर बोले मुझे नहर में पानी मत बताओ ऐसी नहर बताओ जिनमें अभी तक पानी नहीं पहुंच रहा और उन नहरों में भरपूर पानी पहुंचाओ कलेक्टर ने सेऊ के कृषकों का हाल जाना और उनसे आ रही परेशानियों के बारे में पूछा साथ ही यूरिया और धान तुलाई के संबंध में चर्चा की
हेत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment