रेवांचल टाइम्स - भ्रष्टाचार की लगातार ख़बरे रेवांचल टाइम्स में प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने के बाद खबर को जिला प्रशासन ने अपने सज्ञान में लेते हुए आखिर डिंडोरी जिला मुख्यालय के अंतर्गत समनापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मार गांव ने पदस्थ रोजगार सहायक श्रवण कुमार गौतम को पद से पृथक करने की कार्यवाही के बाद गांव में ग्रामीणों द्वारा मचा बवाल शांत हो गया मंगलवार को ग्रामीणों ने चक्का जाम के बाद जनपद के अधिकारी हरकत में आए और रोजगार सहायक के विरुद्ध कार्यवाही का आदेश जारी किया हालांकि इसके लिए ग्रामीणों को लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी और रोजगार सहायक के हक राजनीतिक दखलंदाजी के बावजूद कार्यवाही काबिले तारीफ है गौरतलब है कि रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मार गांव श्रवण कुमार के विरुद्ध ग्रामीणों की शिकायत 6 जून 2020 को 4 सदस्य समिति का गठन कर जांच कराई गई थी जिसमें रोजगार सहायक गौतम को फर्जी हाजिरी भरने पत्नी एवं दादी के जॉब कार्ड में वेतन खाता क्रमांक दर्ज कर राशि का आहरण करने पोषक ग्राम पौड़ी में बगैर मजदूरी कराएं मस्टरोल ने फर्जी हाजिरी भरने को लेकर और अन्य कई मामलों को लेकर अनियमितताएं बरतने एवं नियम के विरुद्ध कार्य करने पर दोषी पाया गया था इसके साथ ही श्रवण कुमार गौतम के विरुद्ध थाना डिंडोरी में 29 जून 2020 को धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज होने की दशा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समनापुर ने कार्यवाही करते हुए दोषी पाया था
रेवांचल टाइम्स से प्रमोद पड़वार की खास रिपोर्ट
भूलने की बीमारी को दूर कर देती है ये टेस्टी ड्रिंक्स, दिमाग को बनाये रखती हैं दुरुस्त
No comments:
Post a Comment