रेवांचल टाईम्स - मण्डला 4 नवम्बर 2020 अपर कलेक्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजातीय कल्याण विभाग श्री रामखेलावन पटेल का 7 नवम्बर को मंडला आगमन हो रहा है। जारी कार्यक्रम के अनुसार श्री पटेल 7 नवम्बर को रात्रि 10 बजे सिवनी से मंडला के लिए प्रस्थान करेंगे एवं रात्रि 11ः45 बजे मंडला पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल 8 नवम्बर को प्रातः 9 बजे सर्किट हाऊस में आमजन से भेंट के पश्चात 10 बजे संघ कार्यालय में सौजन्य भेंट करेंगे। इसके पश्चात् 10ः30 बजे केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते के निवास पर एवं 11 बजे सांसद श्रीमती संपतिया उईके के निवास पर सौजन्य भेंट करेंगे। श्री पटेल 12 बजे सरदार पटेल ग्रुफ ऑफ इंस्टीट्यूशनल खैरी मंडला में स्वागत समारोह एवं दोपहर भोज में शामिल होंगे। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे बिंझिया चौराहे पर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल दोपहर 3 बजे नैनपुर के लिए रवाना होंगे एवं यहां सम्मान समारोह में शामिल होकर शाम 5 बजे बालाघाट के लिए रवाना होंगे।
Wednesday, November 4, 2020

7 को मंडला आएंगे राज्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment