रेवांचल टाइम्स जिले में चल रहे अवैध कारोबार को डिंडोरी जिला मुख्यालय अंतर्गत बजाग विकासखंड पश्चिम करजिया सामान्य वन मंडल अंतर्गत वन विभाग के अमले ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मंगलवार की रात छापेमारी कार्यवाही करते हुए लकड़ी तस्करी करते 10 चक्का ट्रक को जप्त किया गया जिसमें 7 नग साल की लकड़ी बरामद कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया कार्यवाही को छत्तीसगढ़ सीमा से लगे कांदा टोला ठाट पथरा तिराहे पर अंजाम दिया गया प्राप्त जानकारी के मुताबिक बजाग वन परिक्षेत्र अधिकारी विष्णु पटेल और पश्चिम करजिया प्रभारी चंदेल को क्षेत्र में लकड़ी की कटाई और तस्करी की सूचनाएं लगातार मिल रही थी जिस मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग की टीम ने सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की रात लगभग 9:00 बजे छत्तीसगढ़ की तरफ जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 17 एच एच 1908 रोक कर तलाशी की गई तो ट्रक के अंदर छुपा कर रखी गई 7 नग साल की बल्ली पटिया और जंगली जानवरों की शिकार करने की कई सामान वन विभाग के अमले को मिला मामले में वन विभाग अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया और दो मोटरसाइकिल सहित और आरोपियों को 10 चक्का ट्रक के साथ जब किया गया और आगे की जांच कार्यवाही जारी है
Wednesday, October 21, 2020

लकड़ी का अवैध परिवहन करते 10 चक्का ट्रक जप्त
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment