रेवांचल टाइम्स - जहाँ एक तरफ देश डिजिटल इंडिया की ओर जा रहा है वही आदिवासी जिले में दो दो सांसद होने के बाद भी महीने में सिर्फ 4-6 दिन ही मिलती है संचार सेवा कालपी एवं बीजाडांडी में इन दिनों बीएसएनएल नेटवर्क ना होने की स्थिति में पूरे समस्त शासकीय कार्य प्रभावित हैं चाहे बैंक के हो या पंचायतों के रोजगार हो या व्यापार सब ओटीपी पर चल रहे हैं ऐसे में क्षेत्र के में नेटवर्क को ले राजनीति भी चल रही और आक्रोश भी। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कालपी क्षेत्र के कुछ युवाओं द्वारा नायाब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी बीजाडांडी को ज्ञापन सौप कर शासन प्रशासन को चेताया था अगर संमस्या का हल नही हुआ तो हायवे चक्का जाम धरना प्रदर्शन किया जावेगा क्षेत्र के जनप्रतिनियों ने भी इस बात को गंभीरता से लिया और सांसद महोदय फग्गन सिंह से बात की गई उनके कहने पर चक्का जाम ना करने को कहा गया और संमस्या को संज्ञान में लेते हुए हल करने की बात की गई और 2 दिन का समय निश्चित किया गया और नेटवर्क चालू किये गए और इस पर उनका आभार भी व्यक्त किया गया लेकिन महज 13-14 घंटे के लिए नेटवर्क सुविधा चालू हुई और फिर नेटवर्क चले गए अब क्षेत्र की जनता इस बात चर्चा कर रही है फिर नेटवर्क चालू हुए हैं लेकिन कितने समय के लिए और अब इस पर किसका आभार व्यक्त करना है।
रेवांचल टाइम्स से रवि झरिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment