रेवांचल टाइम्स अंजनियां आज अंजनिया पुलिस के द्वारा- फरार वारंटी न्यायालय में पेश किया गया 224/17 धारा - 294,323,506,427,34भादवि
माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक - 301/17
गिरफ्तार आरोपी - राजेंद्र पिता मंगी लाल नंदा उम्र 23 वर्ष निवासी सुकतरा थाना महाराजपुर
मामले का संक्षिप्त विवरण- जिले में अपराधों की रोकथाम करने व लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु मंडला जिले में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला जी के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान के तहत चौकी अंजनिया में सूचना मिली की वारंटी राजेंद्र पिता मंगीलाल नंदा उम्र 23 साल निवासी सुकतरा अपने घर आया हुआ है ।सूचना पर दबिश देकर वारंटी को गिरफ्तार किया गया व न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्रवाई में दुर्गा प्रसाद नगपुरे प्रधान आरक्षक सुशील डेहरिया आरक्षक राजेश का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment