रेवांचल टाइम्स - मण्डला जिले में अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध मण्डला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जार ही है।मण्डला पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला व्दारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन पर सख्ती से लगाम लगाते हुये लगातार कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में दिनांक 30.09.2020 को रात्री में थाना प्रभारी निरीक्षक एस.एल. मरकाम के नेतृत्व में थाना मोहगांव पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम चुभावल तथा मोहनिया के बीच रास्ते में ट्रेक्टर क्र. एमपी 51 एए 4969 को रोककर चेक किया गया। पुलिस द्वारा ट्रेक्टरमे भरी रेत के संबंध में ट्रेक्टर चालकब्रजेश मरावी निवासी ग्राम कापा देवगांव से पूछताछ करने पर ट्रेक्टर चालक द्वारा रेत परिवहन के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये। उक्त ट्रेक्टर द्वारा अवैध रुप से रेत का परिवहन करना पाये जाने से थाना मोहगांव पुलिस द्वारा ट्रेक्टर को जप्त कर थाना मोहगांव पर खड़ा किया गया है। थाना मोहगांव पुलिस द्वारा जप्त ट्रेक्टर तथा उसके मालिक के विरुद्ध अवैध रुप से रेत का परिवहन करने के मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment