रेवांचल टाइम्स - विद्युत सब स्टेशन आमनाला में विगत तीन सालों से विद्युत ऑपरेटिंग का कार्य कर रहे युवकों को पेटी कॉन्ट्रेक्टर 6 हजार रुपये मासिक में काम करने को मजबूर किया जाने लगा यवकों ने अधिकारियों से ठेकेदार द्वारा कम मजदूरी देने की बात बताई तो अधिकारियों ने भी ठेकेदार का पक्ष लेते हुए युवकों से कहा कि काम करना है तो जितने पैसे मिल रहे हैं।उतने में ही करो या काम से निकाल दिए जाओगे मजबूर युवकों ने अपनी समस्याओं सेअवगत कराने कलेक्टर एवं श्रम अधिकारी को लिखित आवेदन दिया इस बात की जानकारी जब अधिकारियों को लगी तो नाराज होकर सभी ऑपरेटरों को काम से निकाल दिया।अब सभी युवक बे रोजगार हो चुके।इन यबको ने बताया कि इनके काम छूट जाने से रोजी रोटी की सपमस्या खाड़ी हो गयी है घर परिवार का पालन पोषण इन्ही युवकों की जिम्मेदारी थी अब परिवार का पेट कौन भरेगा ये चिंता सताने लगी है।हर तरह से निराश होकर युबक कोंग्रेश कार्यालय जाकर जिला अध्यक्ष एड,राकेश तिवारी से भी समस्या बताई।अधिकारियों की सांठ गांठ से ठेकेदार के द्वारा बगैर सूचना दिए अचानक कार्य से निकल दिया गया।ताकि बाहर के लोगो को काम पर लगाया जा सके।यही वजह की मण्डला के युवा दूसरे राज्यो में काम की तलाश में भटकते रहते हैं जिले में कोई काम नही मिलता अगर मिलता भी है तो काम और समय के अनुसर उचित दाम नही मिलता।बे रोजगारी ओर मजबूरी की फायदा ठेकेदारों के द्वारा उठाया जा रहा संबंधित विभाग।इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं।जिले बे रोजगार युवकों की संख्या बढ़ रही है।
Thursday, October 1, 2020

Home
mandla
Top
युवकों को किया बेरोजगार सब स्टेशन के ऑपरेटरों को निकाला काम से लगा रहे न्याय की गुहार
युवकों को किया बेरोजगार सब स्टेशन के ऑपरेटरों को निकाला काम से लगा रहे न्याय की गुहार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment