रेवांचल टाइम्स - दुर्गा विषर्जन के बाद तालाब में हुई गंदगी को लेकर सफाई करने पहुँचे बच्चे और महिला अंजनियां बड़ा तालाब अंजनिया में दुर्गा विसर्जन के दौरान तालाब की सीढ़ियों की सफाई करते हुए एक व्यक्ति फिसल कर गहरे पानी में गिर गया जिस को बचाने के लिए ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक 505 सुशील डेहरिया द्वारा बहादुरी पूर्वक अपनी जान की परवाह किए बिना पानी में कूदकर उस व्यक्ति को पानी से बाहर लाकर उसकी जान को बचाया उसी हादसे को लेकर आज दिनांक 29 /10/ 2020 को कबीर चौक अंजनिया की महिलाओं और बच्चों के द्वारा तालाब की सीढ़ियों की साफ सफाई की गई जिसमें कीर्ति झारिया,रागिनी झारीया,अंजलि झरिया, यस झरिया का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment