रेवांचल टाइम्स - जिले में आज पुलिस अधीक्षक एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय संजीव कुमार उइके के निर्देशन में एवंअनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चौरई पी.एस. वालरे के निर्देशन मे थाना चांद प्रभारी उनि दीपक डेहरिया थाना चांद पुलिस स्टाफ के व्दारा दिनाँक 27/10/2020 की रात्री में मुखबिर सूचना के आधार पर पांच लोगों को चांद पुलिस व्दारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। पांचो आरोपियों के कब्जे से चार मो.सा. जप्त की गयी है। आरोपीयों विरूध्द धारा 379,411,34 ताहि. 41(1+4) जाफौ. का पंजीबध्द किया गया है। जप्त मशरूका – 04 नग मोटर सायकल कीमति 1,20,000 रूपये बिना नं. की एचएफ डीलक्स मोटर सायकल जिसका इंजन न. HA11EMK9J21560 कीमती 30000 रू. बिना नं. की पल्सर मोटर सायकिल जिसका DHYRHM28429 कीमती करीब 40000 रू बिना नं. की स्पेलेंडर प्लस मोटर सायकल कीमति 30000 रू. बिना नं. की प्लेटिना मोटर सायकल कीमति 20000 रू!
गिरफ्तार आरोपी
1. राहुल पिता किशन मंगरोले उम्र 23 साल साकिन राजना थाना चांद!
2. राधेश्याम पिता रूपचंद बम्होरे उम्र 34 साल साकिन डोंगरगावं थाना बिछुआ!
3. इंदर पिता जानराव सूर्यवंशी उम्र 23 साल साकिन दिलावर मोहगांव थाना चांद!
4. गोविंद पिता नामदेव बम्होरे उम्र 24 साल साकिन तीतरी थाना चांद!
5. अदनसिंह पिता भागलाल बट्टी उम्र 35 साल साकिन रगडा थाना चांद जिला छिंदवाडा!
थाना प्रभारी चाँद उप निरी दीपक डेहरिया, उप निरी कुलदीप, सउनि रामकिशन बरमैया, आर जगमोहन 995, आर गोपाल 998,आर गुरूमुख 653, आर निखिल 858, आर 246 किरेश, हरीश वर्मा बैज न 53, आर मनीष सनोडिया 198, की महत्पूर्ण भूमिका रही है ।
No comments:
Post a Comment