रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिले में आये दिन बालिका अपह्रत दिनांक 24/ 10/ 2020 को ग्राम रनईकापा थाना करनपठार जिला अनूपपुर निवासी नान्हू सिंह पिता सोनसाय धुर्वे ने रिपोर्ट किया कि दिनाक 14.10.2020 को उसकी लड़की कौशल्या धुर्वे गांव की एक और लड़की ओमवती मरावी दोनों उम्र 15 वर्ष धान काटने ग्राम परसेल थाना करंजिया गई थी जो दिनांक 15/10/2020 को ग्राम आधारीटोला परसेल से वापस घर जाने के लिए निकली जो घर नहीं पहुंची जिसकी पता रिश्तेदारों में किया कोई पता नहीं चला आवेदक की रिपोर्ट पर कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने की संदेश पर थाना करंजिया में अपराध क्र 227 / 20 धारा 363 ताहि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान गुमशुदा अपहृत बालिका कौशल्या देवी धुर्वे व ओमवती मरावी को ग्राम पकरी थाना करजिया से दस्तयाब कर दोनों बालिकाओं के पिता नान्हू सिंह धुर्वे व गुलाब सिंह मरावी के सुपुर्द किया गया बालिकाओं को तलाशने में मे थाना प्रभारी करंजिया उनि भूपेंद्र सिंह उपनिरीक्षक तारकेश्वरी मरकाम प्रधान आरक्षक अतुल हरदहा महिला प्रधान आरक्षक पुष्पा क्रांति यादव म. आरक्षक चंद्रकांता अरमाचे आरक्षक सत्येंद्र उईके की अहम भूमिका रही
Saturday, October 31, 2020

गुमशुदा अपहृत बालिका को पुलिस ने खोज कर किया परिजन के सुपर्द
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment