रेवांचल टाइम्स:- कटंगी से नागपुर जाने वाला मार्ग बोनकट्टा पुल पर आवागमन को महाराष्ट्र शासन द्वारा बंद कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण कांत बघेल के आवेदन की सुनवाई के निराकरण में संदीप कदम कलेक्टर भंडारा के आदेश अनुसार मोटर वाहन अधिनियम 1988 के कालम 115 के अंतर्गत कटंगी भंडारा मार्ग को बावन थड़ी मार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया है।
इसके पर्याय में तुमसर बापेरा सिहोरा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 355 से आवागमन प्रारम्भ है।
संदीप कदम कलेक्टर भंडारा द्वारा बावन थड़ी पुल से दोहरे आवागमन से होने वाली जनहानि व दुर्घटनाओं से बचाव के लिए आदेश जारी किया गया है। ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस मार्ग पर हल्के व दो पहिया वाहन ही आवागमन कर सकेगें।
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment