रेवांचल टाइम्स - उड़दनदस्ता वन वृत्त बालाघाट द्वारा आज पश्चिम बैहर वन परिक्षेत्र के वन कक्ष में एक ट्रेक्टर-ट्राली को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। उड़नदस्ता द्वारा नीले रंग के बिना रजेस्ट्रेशन के पावर ट्रेक ट्रेक्टर को रेत का परिवहन करते पकड़े जाने के बाद चालक दयाशंकर से रेत के परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे गये तो उसके पास कोई दस्तावेज नहीं पाये गये। ट्रेक्टर चालक
द्वारा बताया गया कि सिंगबाग नाले से ट्रेक्टर में रेत भरी गई है। इस ट्रेक्टर ट्राली को उड़नदस्ता द्वारा जप्त कर लिया गया है।
रेवांचल टाइम्स से खेमराज बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment