रेवांचल टाईम्स - जिला प्रशासन के माइनिग विभाग रेत माफियाओ के सामने बोना साबित हो रहा है वही अवैध रेत परिवहन कर रहे 03 ट्रेक्टरों को किया जप्त जिले में अवैध रुप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन करने वालो के विरुद्ब मण्डला पुलिस द्बारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। मण्डला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने क्षेत्रो मे अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर सख्ती से लगाम लगाते हुये लगातार कार्यवाही करने के निर्देशित दिये गये हैं ।
इसी तारतम्य में दिनांक 27.10.20 को थाना प्रभारी बम्हनी निरीक्षक प्रकाश गड़रिया द्वारा अपने थानें की टीम के माध्यम से अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए तलैयाटोला में चेकिंग के दौरान ट्रेक्टर क्रमांक एमी-51-एए-7637, ट्रेक्टर क्रमांक एमपी-51-एए-8143 तथा एक नये नीले रंग के पावरट्रेक ट्रेक्टर को रोककर चैक किया गया । उक्त तीनों ट्रेक्टरों में भरी हुई रेत के संबंध में थाना बम्हनी पुलिस द्वारा ट्रेक्टर चालकों से रायल्टी अथवा अन्य वैध कागजात के संबंध में पूछताछ की गई जिस पर ट्रेक्टर चालकों द्वारा कोई अनुमति नही होना बताया गया । थाना बम्हनी पुलिस द्वारा उक्त ट्रेक्टरों के माध्यम से अवैध रुप से रेत का उत्खनन कर परिवहन करना पाये जाने पर तीनों ट्रेक्टरों को मौके पर ही जप्त कर थाना बम्हनी पर खड़ा करवाया गया है। उपरोक्त ट्रेक्टरों के विरूद्ध रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करने के संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी बम्हनी निरीक्षक प्रकाश गङरिया, सउनि लक्ष्मीचंद बिसेन, एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।
No comments:
Post a Comment