गांधी जयंती पर नेत्रदान का संकल्प लेंगे त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि जिले मे कॉर्निया अंधत्व मुक्त भारत अभियान को मिल रही सफलता
रेवांचल टाइम्स - सक्षम द्वारा नेत्रदान संकल्प अभियान को जिले में बड़ी सफलता मिल रही है। अभियान के प्रमुख शैलेष मिश्रा ने बताया कि कॉर्निया अंधत्व मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सक्षम संस्था द्वारा ऑनलाइन नेत्रदान संकल्प का देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में अभी तक मण्डला जिला देश मे 5 वें और प्रदेश में दूसरे स्थान पर चल रहा। अभियान को और भी गति देने और इसे गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की अनेक बैठकें आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित प्रतिनिधियों ने 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर गांव-गांव के ग्राम, जनपद और जिला पंचायत के प्रतिनिधि द्वारा नेत्र दान के लिए संकल्पित होने का तय किया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा ने सभी जिले वासियों से इस पुण्यकार्य में अपना सहयोग देने और ऑनलाइन नेत्रदान संकल्प फॉर्म भरने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment