रेवांचल टाइम्स - आज कल रेत का अवैध उत्तखन्न और अबैध परिवहन को लेकर पुलिस विभाग सख्त नजर आ रहा है वही छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार उइके, एवं एस.डी.ओ.(पी) चौरई श्री पी.एस.बालरे के द्वारा अवैध रेत उत्खनन के विरूद्ध कार्यवाही करनें हेतु निर्देशों दिये जा रहे है जो थाना चांद पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियोंके निर्देश के पालन में अवैध धधों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है ।थाना चांद पुलिस द्वारा रेत के अवैध धंधों पर रोक लगाते हुये बड़ीकार्यवाही की गई है ।थाना चांद क्षेत्र में चल रहे रेत के अवैध व्यापार पर थाना प्रभारी चांद के नेतृत्व आज दिनांक 24/10/2020 को बिना नंबर का आईसर ट्रेक्टर जिसका ईंजन नंबर 529527634317,चेचिस नं. 929512401035 को चंदनगांव बादगांव मेन
रोड पर पेंच नदी घाट से रेत का अवैध उत्खनन कर चोरी करते एवं शासकीय
संपत्ती को नुकसान पहुंचाते हुये पकड़ा गया। उक्त ट्रेक्टर का चालक मौके से भाग गया।
वही पुलिस के द्वारा अज्ञात ट्रेक्टर चालक के विरूद्ध अपराध धारा 379 ता.हि. 53
(ए) म.प्र.गौण खनिज अधिनियम 1996, 3,4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण
अधिनियम 1984 , 66/192 मो.व्ही.एक्ट का पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की
गई है एवं ट्रेक्टर चालक तथा ट्रेक्टर मालिक की तलाश पतासाजी की जा रही
है।
प्रभारी चांद उपनिरीक्षक दीपक डेहरिया तथा थाना
स्टाफ उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, आर. 841 संतोष यादव, आर. 246 किरेश तेकाम
की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्होनें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा
दियें गये निर्देशों का पालन किया।
No comments:
Post a Comment