जिले में मिले रहें कोरोना के पॉजीटिव केस आज देखे कितने
रेवांचल टाइम्स मंडला 19 सितंबर नभाप्र. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 सितंबर की शाम 4 बजे से 19 सितंबर की शाम 4 बजे तक 17 नए कोरोना पॉजीटिव केस मिले है। जानकारी के अनुसार घुघरी के लाफन में 42 एवं 59 वर्षीय पुरूष, निवास के ग्राम बिझोली में 62 एवं 20 वर्षीय पुरूष तथा 1 एवं 14 वर्षीय बालक, नैनपुर वार्ड नंबर 9 में 48 वर्षीय पुरूष, 17 वर्षीय बालिका, 13 वर्षीय बालक, बिछिया के ग्राम हर्राटोला मोतीनाला में 28 वर्षीय पुरूष, नैनपुर में 24 वर्षीय पुरूष, बम्हनी में 50 एवं 30 वर्षीय महिला, ग्राम पीपरपानी में 22 वर्षीय महिला, तिलक वार्ड मण्डला में 60 वर्षीय महिला तथा बिछिया खैरमाई मोहल्ला में 21 वर्षीय एवं 24 वर्षीय पुरूष की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। सभी संक्रमितों को आईसोलेशन में रखा गया है।
4 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर लौटे अपने घर:
मरीजों के द्वारा कोरोना को हराकर स्वस्थ होने एवं घर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में 18 से 19 सितम्बर की शाम 4 बजे तक जिले में 4 कोरोना मरीज कोरोना को हराकर अपने घर लौटे हैं। स्वस्थ होने वाले मरीजों में नैनपुर के वार्ड नंबर 8 में 85 वर्षीय पुरूष, बम्हनी के ग्राम बिनैका में 10 वर्षीय बालक, बम्हनी कटरा मछली विभाग के पास में 60 वर्षीय महिला, लालीपुर ईडन गार्डन मण्डला में 26 वर्षीय महिला शामिल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों को कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की समझाईश दी गई।
No comments:
Post a Comment