रेवांचल टाइम्स -अंजनियां जिले में लगातार हो रही अवैध रेत उत्खनन को लेकर मंडला कलेक्टर से प्राप्त निर्देश अनुसार एसडीएम बिछिया के द्वारा आज बरबसपुर रेत खदान मैं और आसपास किये गए भंडारण में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 250 ट्राली रेत का अवैध उत्खनन कर किया गया भंडारण में की गई रेत जब्ती की कार्रवाई की गई ज्ञातव्य हो बंजर नही में रेत माफियाओं के द्वारा लगातार रेत का अबैध उत्तखन्न कर भंडारण किया जा रहा था और मौका पाते है ट्रक ट्रक्टरो से ढुलाई का कार्य किया जाता था वही मंडला की रेत जबलपुर, डिंडोरी अनेक जगहों में पहुँचाई जाती है इस क्षेत्र के अंतर्गत लगातार अवैध रेत का कारोबार बड़ी पैमाने पर चल रहा है जिसको लेकर प्रशासन को लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है इन्हें को लेकर आज अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई अनुविभागीय बिछिया के द्वारा मौके में की गई है।
रेवांचल टाइम्स से राकेश पटेल अंजनिया की खबर
No comments:
Post a Comment