रेवांचल टाइम्स बालाघाट:- बालाघाट जिले में कोरोना पॉजिटिव दूसरे मरीज की मौत हो गई।
मरीजो की बढ़ती संख्या के बीच गत दिवस फीवर क्लीनिक में आये लगभग 52 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसे कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिसकी हालात गंभीर होने पर उसे आक्सीजन लगाया गया था। बीती रात उसकी हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रिफर किया गया था। जिसकी छिंदवाड़ा में पहुंचने के बाद मौत हो गई। सी.एच.एम.ओ. पंड्या ने पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज को शुगर, ब्लड प्रेशर की बीमारी थी। आक्सीजन कम दिखा रहा था। जबकि दूसरी ओर गंभीर मरीज के इलाज में लापरवाही की बात भी सामने आ रही है।
बहरहाल जिले में बढ़ते मरीज और दूसरी मौत ने लोगो को चिंतित कर दिया है।
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment