रेवांचल टाइम्स बालाघाट। पीडीएस के राशन पर राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा सख्त चेतावनी दी गई है की किसी भी प्रकार से गरीबों के गेहूं पर व्यापारियों का डॉग ना पड़े वही जिला कलेक्टर द्वारा भी सहकारी राशन की व्यापारियों द्वारा खरीद फरोख्त करने पर एफ आई आर व दुकान चल सील कर दें के निर्देश दिए गए थे लेकिन अब तक गेहूं का एक भी मामला सामने नहीं आया जिसमें व्यापारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही की गई हो इसका सीधा सार्थ है कि क्षेत्र के गरीब आटा अधिक खाते हैं और लॉकडाउन में चावल पकड़ाया यानी चावल उनको रास नहीं आ रही है
18 सितंबर शुक्रवार को कालीमाटी के समीप विक्की टेंडर्स की गाड़ी को तहसीलदार मार्को द्वारा पकड़ा गया जिसमें जिम था उक्त वाहन व मौके पर मौजूद असाटी नामक व्यक्ति के पास से ऐसा भी था जिसमें ने तो यह दर्द था कि उक्त वाहन में क्या जाया जा रहा है और नहीं उचित माफ इस मामले में जब चालक को असाटी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह दुर्ग ले जाया जा रहा है उसी प्रकार असाटी नामक व्यक्ति ने तो यह भी कहा गया की उनके द्वारा पहले लांजी में साले टेकरी रोड स्थित व्यापारी को गेहूं बेचा जाता था इस दौरान मुक्त व्यक्ति ने यह भी बताया कि किसानों द्वारा 10 15 किलो गेहूं बेचा जाता है जिसे वह खरीदता है यह हास्यप्रद है क्योंकि किसान थोड़ा थोड़ा गेहूं क्यों बेचेगा यह विचारणीय है वही इतने में लंबे समय तक क्षेत्र के किसान गेहूं भंडारण करते हैं यह भी जांच का विषय है क्योंकि यह शंभवी प्रतीत नहीं होता
परीक्षण बना मजाक
पीडीएस का गेहूं कैसे सेट किया जाए इस पर सवालिया निशान है क्योंकि इस बारे में लैब परीक्षण कैसे हो और किसानों का गेहूं साबित करना कोई कठिन काम नहीं है बल्कि सबसे बड़ी कमजोरी है कि आसानी से अ पंजीकृत किसानों के नाम पर डालकर इससे छुटकारा पाया जा सकता है तो वही इस बात की भी अनदेखी हो जाती है की किसान 4 किलो मीटर दूर अनाज नहीं बेच कर सुदूर इलाकों लगभग 15 किलोमीटर दूर जाकर गेहूं कम राम ने बेच देते हैं तो वही पर मंडी नियम की शिथिलता का हवाला देखी हुई प्रशासन परिवहन पूर्व उड़ान आदि की कार्यवाही से कन्नी काट लेते हैं
इनका कहना है
कोई लिखित शिकायत दे तो हम कार्रवाई कर सकते हैं हमें ऐसे कोई निर्देश नहीं है कि हम व्यापारियों के दुकान या गोदाम में कार्यवाही करें क्वालिटी परीक्षण से यह पता लगाया जाएगा और शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी मंडी के अधिकार खत्म करने की कारण हम भी कार्यवाही नहीं कर सकते
आर पी मार्को। तहसीलदार लांजी
पीडीएस का गेहूं होने के संबंध में उक्त वाहन को तहसीलदार द्वारा खड़ा किया गया है गरीबों के राशन पर ढाका डाला जा रहा है लेकिन आधारभूत परीक्षण या कार्यवाही नहीं होने की चलते क्षेत्र में चर्चा है की कुछ गोरख धंधा व्यापारियों के पीडीएस के अनाज की अफरा तफरी कर रहे हैं इस बारे में मेरे द्वारा जांच करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम भी ज्ञापन सौंपा गए हैं उच्च अधिकारी एवं को चाहिए कि समय रहते ऐसे कालाबाजारी ओके खिलाफ जांच एवं कार्रवाई हेतु निर्देशित करें
नितिन भगवा रक्षक दल प्रदेश महामंत्री लांजी से
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment