रेवांचल टाइम्स बालाघाट। मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रफुल गठरे के आदेश अनुसार नगर परिषद रांची कार्यालय को सामान्य कार्य एवं सेवा हेतु प्रतिबंधित कर दिया गया है बता दें की लांजी नगर परिषद कार्यालय में एक कर्मचारी क्रोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद नगर परिषद कार्यालय को सील बंद कर दिया गया है वहीं उक्त आशय का आदेश कार्यालय में चश्मा कर दिया गया है बरहाल अब तक खुले रहे नगर परिषद कार्यालय में लोगों का आना जाना प्रारंभ था जिसके बाद यह देखने शेष है कि उक्त कुरोना मरीज के संपर्क में आए और कितने लोग इसका शिकार हो सकते हैं
फिलहाल नगर परिषद के दरवाजे पर आगामी आदेश तक बंद होने से सामान्य कार्य प्रभावित रहेगा
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे
सुशांत केस: रिया के भाई शौविक पर NCB ने कब, कहां और कैसे लिया एक्शन, जानें 10 खास बातें
No comments:
Post a Comment