रेवांचल टाइम - नर्मदा नदी से रेत निकालने का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है बारिश के दिनों में प्रतिबंध के बाद भी रेत का अवैध धंधा। जोरों से चल रहा है रेत माफिया खनिज विभाग और पुलिस विभाग के लिए। चुनौती है माफिया बेखौफ रेट निकालने में जुटा है। इससे साफ हो रहा है कि? प्रतिबंध का कोई असर नहीं हो रहा है लेकिन रविवार के दिन दोपहर के टाइम पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 10 ट्रैक्टर नदी के घाट पर। रेत से भरते हुए पकड़े इससे साफ हो रहा है कि? पूरे जिले में रेत का खनन और परिवहन पर लगाया गया प्रतिबंध है इसके अलावा उमरिया जिले से भी रात के अंधेरे में चोरी का रेत रोजाना ढोया जाता है रेत के कार्य से। रेत से के कारोबार से जुड़े लोगों पर। प्रशासनिक सख्ती का कोई असर नहीं हो रहा है तमाम प्रयासों के बाद भी खनन और परिवहन जारी है रसूल की दम पर लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे गाड़ासरई पुलिस की कार्यवाही से रेत माफियाओं में मची खलबली जानकारी में बताया गया कि रविवार के दिन गाड़ासरई पुलिस ने नर्मदा घाट लिखनी से रेत का अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर ट्राली में लोड करते पाए जाने पर 10 ट्रैक्टर ट्राली और को जप्त किया गया। जिसमें रेत माफियाओं में खलबली मच उक्त कार्यवाही में गाड़ा सरई थाना प्रभारी संजय सोनवानी एसआई केशव प्रसाद रावत प्रधान आरक्षक फूल सिंह मरकाम आरक्षक सोमेश्वर रावत कृष्ण पाल सिंह आदित्य शुक्ला सतीश मिश्रा प्रभाकर सिंह आरक्षक अनिल की अहम भूमिका रही
प्रमोद पड़वार की रिपोर्ट रेवांचल टाइम्स से।
सितंबर से दिसंबर तक में इतनी बार बन रहा पुष्यामृत योग, कर सकते हैं कोई भी शुभ काम
No comments:
Post a Comment