रेवांचल टाइम्ड - डिंडोरी जिला मुख्यालय की शाहपुर थाना अंतर्गत ग्राम धमनगांव में खेत के समीप जुआ खेल रहे दर्जनों लोग भागने में कामयाब हो गए लेकिन 3 आरोपित पकड़े भी गए बताया गया कि सूचना मिलने पर जब शाहपुर और डिंडोरी पुलिस पहुंची तो कई जुआरी अपना दो पहिया वाहन छोड़कर मौके से भाग गए जुआ स्थल से नौ दो पहिया वाहन बी जप्त की गई बताया गया कि यहां पर लाखों रुपए का जुआ चल रहा था कार्यवाही रविवार की शाम की गई जानकारी में बताया गया कि यहां पर काफी दिनों से जुआ चल रहा था
प्रमोद पड़वार की रिपोर्ट रेवांचल टाइम्स के लिए।
जानिए ईशान खट्टर-जान्हवी कपूर की 'खाली पीली' कब और कहां होगी रिलीज
No comments:
Post a Comment