रेवांचल टाइम्स नैनपुर - कलेक्टर मण्डला हर्षिका जी ने नैनपुर विकास खण्ड का दौरा अब से कुछ देर पहले किया आप सीधे किसानों से खेत पर जा के मिली और बात की किसानो से मक्का फसल जांच,गीरदारी फसल जांच भी की इस दौरान आप सर्रा,झीलवानी,हीरापुर और बालाघाट सड़क मार्ग पर अंतिम ग्राम अतरिया भी गई,100 बेड अस्पताल को भी देखा,अल्प समय का व्यस्त दौरा में आप किसी भी नही मिली न ही मीडिया को भनक लगी आप के दौरे की बहरहाल अल्प समय के दौरे में अपर कलेक्टर मीना मसराम,एस डी एम वेशाली जी,तहसीलदार शान्ति लाल विश्नोई जी,मौजूद रहे।
Wednesday, September 9, 2020

कलेक्टर मण्डला का नैनपुर दौरा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment