रेवांचल टाइम्स - जंगल से भटके हुए दो हाथी जो ने गांव गांव जाकर खेती बाड़ी में नुकसान कर रहे थे वन अमला जगह जगह इनकी तलाश कर रहा हैं आज जानकारी लगते ही मौके पर कान्हा और वन विभाग का अमला रेस्क्यु कर रहा है वही ढोल नगाड़े बजाकर ग्राम अंजनिया से बंजी के बीच मे प्लानटेशन में होने की जानकारी लगते ही कान्हा के अधिकारी अपने रेस्कयू वाहन के साथ पहुँच है। वही इन हाथियों ने खेत में पहुँच कर आतंक मचा रहे है इन जंगली हाथी ने खेतों में उत्पाद कर रहे है अंजनिया के क्षेत्र के खेतों में पहुचे है किसानों की फसल चौपट हो जाने संतु मरावी मौके में पहुंचकर किसानों की फसलों को देखते हुए वही इन हाथियों का गर्मी में का आगमन हुआ था और इन्हें नरसिंगपुर जिला से सिवनी जिला की सीमाओं से होते हुए मण्डला जिले में प्रवेश किये थे जो कान्हा के जंगलों में चले गए थे पुनः उनका मूवमेंट अंजनिया क्षेत्र के जंगलों की ओर देखा गया है
Saturday, September 26, 2020

जंगल से भटके हाथी की रेस्क्यु करने मौके में पहुँचा वन अमला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment