रेवांचल टाइम्स अरी:- सोशल वर्कर्स संगठन एवं ओम कला केंद्र के द्वारा कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए जनता को मास्क वितरण किया गया। साथ ही सैनिटाइजर के उपयोग संबंधी जानकारी देते हुए कोरोना महामारी से बचाव तथा समुचित दूरी बनाए रखने की जानकारी दी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरी के सामने इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में राज साहू, हरिओम सोनी, आकाश सनोडिया, अनिकेत विश्वकर्मा, शिवम् बघेल, अभिषेक पटेल, अंकित गुप्ता, निकित गुप्ता, दुर्गा वर्मा, साशवत सोनी, एवं महिला साथीगण रीना चौहान तथा साक्षी सोनी ने अपना योगदान देते हुए इस कोरोना महामारी के बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया।
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment