रेवांचल टाइम्स - जिले में लगातार जारी है दुर्घटनाओ का सिलसिला का थाना के अंतर्गत मनिकसरा रोड में रमतिला आमा टेक में भयंकर भिड़ंत हुई जिसमे एक युवक श्याम बाबू सोनवानी पिता शंकर सोनवानी उम्र 37 वर्ष की घटना स्थल में ही मौत हो गई। वहीँ एक युवक योगेश कुमार बैरागी 35 वर्ष निवासी दोनों लोग ग्राम पपरिया के रहने वाले है एव शुक्रवार बीजाडांडी बाजार करने हेतु अपनी बाइक से आ रहे थे की रामतिला तिराहा के पास एक सामने से तेज गति से कमाण्डर जीप आ रही थी जिसके चालक के द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाने पर आपने सामने की टक्कर । आर दी टक्कर इतनी भयंकर थी की दोनों युवक उछल कर काफी दूर छिटक गए जिसमे श्याम बाबू के सर में गम्भीर चोट आने की वजह से वही पर ही प्राण त्याग दिये वहीँ दुसरे को बीजाडांडी समुदायिक स्वास्थ् केंद्र लाया गया जिसे मेडिकल जबलपुर रिफर कर दिया
परिजनों ने मचाया हंगामा
लापरवाही का लगाया आरोप
परिजनों के द्वारा समुदायिक स्वास्थ केंद्र में हंगामा कर दिया गया एव आरोप लगाया गया की समय पर एम्बुलेंस या 108 नहीं पहुँची उस वजह से मृतक की जान गई।परिजनों एव ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया गया की घटना 11 के लगभग हुई लोगो के द्वारा 108 को सूचित किया गया एव समुदायिक स्वास्थ केंद्र को भी सूचित किया गया कोई भी सुविधा नहीं पहुची तब लोगो के द्वारा प्राइवेट वहान में घायलो को लाया गया लोगों का गुस्सा पुलिस पर भी उतारा गया माहोल को देखते हुए थाना प्राभारी के द्वारा टिकरिया थाना मनेरी चौकी की भी फ़ोर्स बुलाई गई समझाइस के बाद लोग शांत हुए माहोल को देखते हुए sdop निवास भी घटना स्थल में पहुँचे जैसे तैसे बरेला की 108 आई तब कही जाकर घायल को रिफर किया गया।
वहीँ मेडिकल अधिकारी दिलीप अहिरवार के द्वारा बताया गया की हमारे पास 2 गाड़ी है एक जननी एक्सप्रेस एवं 108 दोनों ही कॉल में गए थे आने में समय लग गया ऐसी स्थिति में हम क्या कर सकते है लोगो को समझाया गया परन्तु लोग मानने तैयार नहीं।
रेवांचल टाइम्स से रवि झारिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment