रेवांचल टाइम्स - एक तरफ कोरोना जैसी महामारी से लोग जूझ रहे है और आये दिन हो रही चोरी दिन व दिन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहा है नैनपुर में अलग अलग दो जगहों पर बीती रात हुई चोरी नैनपुर के सब्जी के थोक व्यापारी अफजल कुरेशी की दुकान में घुसकर चोरों ने गल्ले पर रखे 15 से 20000 रुपए का किया हाथ साफ किया वही चोरों की तस्वीर दुकान पर लगे सीसीटी कैमरे पर साफ दिखाई दे रही है
वही चोरो के होशले इतने बुलन्द है कि नैनपुर के बुधवारी बाजार स्थित रेलवे की दुकान आनंद फुटवियर में हुई चोरी दुकान के पीछे की दीवार तोड़ कर लगभग ₹20,000 का माल गायब कर दिया नैनपुर पुलिस विवेचना में लगी हुई है
नैनपुर में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखे हुए बैठी हुई है ऐसे में दुकानदारों में भारी आक्रोश पैदा हो रहा है अगर पुलिस इससे सबक नहीं लेती है तो आने वाले समय में और भी गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment