रेवांचल टाइम्स - 29सितम्बर 2020कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीचआम आदमी पार्टी ने अखिल भारतीय ओबीसी महासभा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की रथयात्रा में छिंदवाड़ा रोड कारीरत मिड-वे रेस्टोरेंट सिवनी पहुँचे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी ललित कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का आक्सीजन पल्स जाँचा व सौजन्य मुलाकात की इस अवसर में कांग्रेस पार्टी के नेता पदम् सनोडिया पूर्व मंडी अध्यक्ष भी उपस्थित रहे राजेश पटेल ने जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सयोंजक अरविंद केजरीवाल के जन्मदिवस पर हुई घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पूरी सक्रियता के साथ गाँव गाँव घर घर पहुँचने के लक्ष्य के साथ आक्सीजन जाँच अभियान में सक्रिय है।
आम आदमी पार्टी का इस समय पूरे देश मे निशुल्क कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए आम नागरिकों को ऑक्सीजन पल्स जांच कर कोरोना से बचाव के प्रति जन जागरूक कर रहे है। रेवांचल टाइम के संवाददाता से बात करते हुए पटेल ने बताया है कि
आक्सीजन जांच सभी के लिए है जरूरी , फिर चाहे कितनी हो राजनीतिक दूरी इन्ही सदभावी विचारो के साथ आज काँग्रेस के नेता पदम् सनोडिया ने भी ऑक्सीजन जाँच करवाई।
अखिलेश बंदेवार कै साथ रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment