यहाँ देखें वीडियो :
रेवांचल टाइम्स - जिले में रात के अंधेरे में रेत चोरों के हौसले बुलंद है जैसे ही अंधेरा हुआ और चोरों के ड्राइवर और गाड़िया निकल पड़ती है नदी नालों में रेत की चोरी करने अब तो जिला प्रशासन के साथ साथ माइनिग विभाग भी इनकी हरकतों को समझ चुके है। इसलिए विभाग भी इनकी दिशा में चल पड़े है जब सब लोग अपने घर जाते है तब ये रेत चोर रात भर घर से बाहर रहते है।
वही जिले चल रहे रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर जिला माइनिंग विभाग के द्वारा बताया गया कि हमें बार-बार शिकायते मिल रही थी कि ग्राम बगली में रेत का अवैध उत्खनन जोर शोर से चल रहा है और यह भी बताया गया कि बगली क्षेत्र में लगभग तीन से चार गाड़ियां रातों में लगती है जिसके आधार पर आज जिला माइनिंग अधिकारी एंव माइनिंग इंस्पेक्टर स्नेह लता एवं पाटिल की मौजूदगी में रेत चोर भाग नही पाए और मौके में ही रेत माफिया की गाड़ियां पकड़ी ली गई ग्राम बगली में एलपीजी ट्रक जिसका गाड़ी नंबर MP 20 G A 0639 दूसरी गाड़ी नंबर,M P 20. G. 7804 है जो रेत लोड हो रही थी वह गाड़ी के चालक गाड़ी छोड़ भाग गए जिसके कारण गाड़ी लाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा गाड़ियों को माइनिंग विभाग के ड्राइवरों के द्वारा राजा झरिया एवं,कृष्णा सोनवानीके द्वारा
जप्त कर अंजनिया चौकी लाकर खड़ा किया गया जिसमें एलपीजी गाड़ी रेत लोड पाई गई थी जिसमें कठोर कार्रवाई की जायेगी।
No comments:
Post a Comment