रेवांचल टाइम्स - जनपद पंचायत सिवनी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत फुलारा के ग्राम मरझोर से खापा की ओर जाने वाले मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे और पानी भरने के कारण वहां से निकलना मुश्किल हो रहा था। रेवांचल टाइम के संवाददाता से बात करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा पंचायत कलेक्टर आदि से शिकायतकी गई मगर जब सुनवाई नही हुई ।तो गांव के ही जित्तू यादव ,अखिलेश नायक , दिलंग पंद्रे, अखिलेश पंद्रे चंचल सनोडिया (दिव्यांग) ,मोनू यादव , मंतू यादव ,मिलन माल्या ,राहुल प्रजापति ने अपनी स्वयं की प्रेरणा से उस रोड में पत्थर और मिट्टी डालकर रोड को आवागमन के लायक बनाया युवाओं का यह प्रयास बहुत सराहनीय है।
अखिलेश बंदेवार एवं विनोद दुबे के साथ रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment