रेवांचल टाइम्स - बीजाडांडी जानकारी के अनुसार निवास के पठा तिराहा बंजारी मन्दिर कें पास एक तेज रफ्तार स्पीट वाहन ने दो पहिया वाहन चालक को सामने से टक्कर मारकर फरार हो गया था स्थानीय जनों कि मदद से सूचना निवास पुलिस को दी पुलिस को दी गई सूचना, सूचना मिलते हो पुलिस द्वारा वाहन का पीछा किया गया था तो पांच किलो मीटर दूर कटग शिवनी में पकड़ा वहीं स्थानीय जनों व पुलिस की मदद से दोनों को निवास सामुदायिक केंद्र पर भर्ती कराया गया जिसमें एक दिनेश सैयाम वन विभाग कालपी में वन रक्षक के पद पर पदस्थ हैं जिनकी निवास सामुदायिक केंद्र पर इलाज के निवास सड़क हादसा में गम्भीर हुए वन विभाग बाबू की भी हुई मौत, मृतकों की संख्या अब हुई दो
चालक हुआ फरार ,पांच किलो मीटर जाकर पुलिस ने पकड़ा
निवास जानकारी के अनुसार निवास के पठा तिराहा बंजारी मन्दिर केंपास एक तेज रफ्तार स्वीट वाहन ने दो पहिया वाहन चालक को सामने से टक्कर मारकर फरार हो गया था स्थानीय जनों कि मदद से सूचना निवास पुलिस को दी पुलिस को सूचना मिलते हो वाहन का पीछा किया गया था तो पांच किलो मीटर दूर कतांग शिवनी में पकड़ा वहीं स्थानीय जनों व पुलिस की मदद से दोनों को निवास सामुदायिक केंद्र पर भर्ती कराया गया जिसमें एक दिनेश सैयाम वन विभाग कालपी में वन रक्षक के पद पर पदस्थ हैं जिनकी निवास सामुदायिक केंद्र पर इलाज के दौरान मौत हो गई थी वहीं लोक सिंह वरकड़े पिता कमल सिंह उम्र 45 वर्ष ग्राम केहरी वाह जो की कालपी वन विभाग पर बाबू की पोस्ट पर पदस्ट था इनकी हालत गंभीर देखते हुए निवास के चिकत्सक ने डाक्टर विजय पेग वार ने जबलपुर रेफर कर दिया था ।जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई ।दोनों शवों का आज निवास में पोस्ट मार्डम कर परिजनों को सौंप दिया गया है बताया गया कि दोनों व्यक्ति निवास से मंडला की ओर जा रहे थे तभी मंडला की ओर से स्विप्ट डिजायर से अा रही कार ने टक्कर मार दी थी जानकारी लगते ही निवास थाना प्रभारी सत्तू राम मरावी, एस आई निधि नेमा,विनय सिंह,ए एस आई अरविंद पटेल ,आरक्षक प्रशांत अवस्थी पूरा स्टाफ पहुंच कर वाहन को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
वहीं मृतकों का अंतिम संस्कार आज उनके निज स्थान पर मुक्तिधाम में किया जाएगा कर दिया था ।जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई ।दोनों शवों का आज निवास में पोस्ट मार्डम कर परिजनों को सौंप दिया गया है बताया गया कि दोनों व्यक्ति निवास से मंडला की ओर जा रहे थे तभी मंडला की ओर से स्विप्ट डिजायर से आ रही कार ने टक्कर मार दी थी जानकारी लगते ही निवास थाना प्रभारी सत्तू राम मरावी, एस आई निधि नेमा,विनय सिंह,ए एस आई अरविंद पटेल , आज उनके निज स्थान पर मुक्तिधाम में किया जाएगा।
रेवांचल टाइम्स से रवि झरिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment