रेवांचल टाइम्स सिवनी:- संभागायुक्त महेशचंद चौधरी ने शनिवार 5 सितम्बर को सिवनी पहुंचकर आपदा राहत कार्यवाही एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली गई।
बैठक में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, अपर आयुक्त (विकास) अरविंद यादव, अपर कलेक्टर एम.सी.वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुनील दुबे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी अंकुर मेश्राम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरई सोनल मरावी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।
बैठक में संभागायुक्त चौधरी द्वारा अतिवृष्टि से हुई नुकसानी तथा राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही किए जा रहे मकान, फसल, पशुधन हानि के सर्वे कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए राहत राशि वितरण की समीक्षा की गई।
उन्होंने हुई नुकसानी के वास्तविक आंकलन के लिए सर्वे कार्य कर मैदानी अमले के लिए गाईड लाईन जारी करते हुए उनके कार्यों की सतत निगरानी किए जाने के निर्देश दिए। मैदानी अमले द्वारा किए गए फील्ड विजिट के फोटो एवं वीडियो के अपलोड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि प्रभावी मॉनिटरिंग संभव हो सके तथा नायब तहसीलदारों, तहसीलदारों तथा एसडीएम द्वारा औचक रूप से भी फील्ड में किए जा रहे सर्वेक्षण कार्यों का निरीक्षण किया जाए।
संभागायुक्त द्वारा कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी गाईडलाइन का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित करने तथा संक्रमण की रोकथाम के लिए त्वरित आवश्यक कदम उठाते हुए जनजागरूकता की दिशा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment