( नैनपुर ग्रामीण क्षैत्रो मैं अति वर्षा से नष्ट फसलों के सर्वे काय॔ के लिए किया गया टीम का गठन)
रेवांचल टाइम्स नैनपुर - विगत दिनों समूचे क्षैत्र मैं हुई लगातार भारी वर्षा से क्षैत्रीय ग्रामीण कृषकों की खड़ी मक्का की फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है । जिला प्रशासन मण्ड़ला के निर्देशानुसार नैनपुर मैं पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार , संबंधित क्षैत्र के आर आई के द्वारा ग्राम सर्रा पिपरिया , ओहानी मक्के , गौराछापर ड़िढौरी, पिण्ड़रई, पोण्ड़ी एवं इनसे लगे और भी अन्य ग्रामीण अंचलों का सूक्ष्म दौरा करके स्थानीय ग्रामीण कृषकों एवं सरपंचों, जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी मैं अति वर्षा से छति ग्रसित मक्का की फसलों का अवलोकन किया गया । जिसमें देखा गया कि लगातार दो दिनों से हो रही भारी वर्षा से कुछेक किसानों की लगभग 25 से 30 प्रतिशत मक्का की खेत और बाड़ी मैं लगी फसलों को नुकसान हुआ है जिसमें कुछेक स्थानों मैं देखा गया कि यहाँ पर लगी मक्का की फसल गिर चुकी है वहीं कुछेक स्थानों मैं पानी भर गया है ।
अनुविभागीय अधिकारी शिवानी सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नैनपुर अनुविभाग क्षैत्र के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों मैं विगत दिनों भारी वर्षा होने से क्षैत्रीय कृषकों के द्वारा जानकारी दी गई कि मक्का की फसलों को नुकसान हुआ है जिसका मौका मुआयना एवं स्थल निरीक्षण किया गया है । नैनपुर क्षैत्र मैं हुईं छति का आकलन करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है जो जल्द समूचे क्षैत्र मैं सर्वेक्षण काय॔ एवं मौका मुआयना एवं स्थल निरीक्षण करने के पश्चात अपनी रिपोर्ट बनाकर देगा । यहाँ पर हुई मक्के की फसलों की जानकारी जिला प्रशासन को समय समय पर भेजी जा रही है । अनुविभागीय क्षैत्र मैं सर्वेक्षण करने होने के पश्चात कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी शासन एवं प्रशासन को भेजी जायेगी ।
समूचे नैनपुर अनुविभागीय क्षैत्र मैं संघन दौरा करके ग्रामीण अंचलों एवं नगरीय निकाय मैं मुस्तेदी बढ़ा दी गई है । सभी आवागमन पुल पुलिया, सड़क मार्गों, नदी नालो , घाटो मैं स्थानीय अमला को सतर्कता बर्तने के साथ सुदृढ़ व्यवस्था करने के निर्देश जारि किये गये है ।
No comments:
Post a Comment