रेवांचल टाइम्स - गौण सम्पदा अधिनियम के साथ- साथ चोरी का प्रकरण भी कायम
खनिज विभाग के अमले ने वर्षो से बना रखा था चाँद क्षेत्र को आय का चारागाह
पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन व चौरई एसडीओपी खुमान सिंह के मार्गदर्शन में स्वतः थाना प्रभारी चांद दीपक डेहरिया ने एक मुहिम चलायी जिससे अवैध गौण सम्पदा का उत्खनन और परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए दो ट्रेक्टर मय माल ट्राली के जिसमे एक (01) न्यू हालेण्ड कंपनी का बिना नंबर (02) नीले रंग का न्यू होलेण्ड बिना नंबर का जप्त कर दोनों के विरुद्ध पृथक पृथक धारा 379 भादवि 53 ए गौण खनिज अधिनियम, 3,4 संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 66/192 मो.व्ही. एक्ट के तहत ट्रैक्टर चालक एवं वाहन मालिकों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया
मौके से थाना प्रभारी चांद ने न्यू हालेण्ड कंपनी का बिना नंबर के ट्रेक्टर चालक रामकुमार पिता बिसनलाला चौरिया को गिरफ्तार कर माननीय सक्षम न्यायालय पेश किया गया
वही दूसरे ट्रेक्टर का चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से ट्रेक्टर छोडकर फरार हो गया जिसकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है
इसके साथ ही थाना प्रभारी दीपक डेहरिया ने प्रकरण जांच में लेकर पूछताछ जारी कर रखी है
सूत्रों से पता चला है कि पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से ये जप्त दो ट्रैक्टर के मालिक तो मालिक व अन्य अवैध धंधा करने वालो में हड़कंप सी मची दिख रही है
पुलिस की इस संपूर्ण कार्यवाही में तेजतर्रार थाना प्रभारी चांद दीपक डहेरिया, उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, आरक्षक क्रमशः राजेश.विजय, निखिल. गुरुमुख, जितेन्द्र की अहम भूमिका रही
No comments:
Post a Comment