रेवांचल टाइम्स - फिट इडिया फ्रीडम रन भारतीय खेल प्राधिकरण युवा कार्यक्रम एव खेल मंत्रालय नई नई दिल्ली द्वारा सम्पूर्ण भारत मे आयोजित किया जा रहा है यह कार्यक्रम फिट इंडिया फ्रीडम रन संचनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन मे खेल और युवा कल्याण विभाग ङिङौरी द्वारा लगातार 15/8/20/से 02/10/2020 तक करोना वाईरस संक्रामण से बचने के लिए फिट इडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग ङिङौरी द्वारा किया जा रहा है सभी को फिट रहने के लिये फिट इडिया फ्रीडम रेस का आयोजन कर जागरूक किया जा रहा है आज दिनांक 06/09/2020को फिट इडिया फ्रीडम रेस का आयोजन जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोधिया द्बारा फिट इडिया फ्रीडम रेस का आयोजन वार्ड नं 06 मे सभी बच्चो को रनिग /वाकिग कर फिट रहने के लिएजागरूक किया जा रहा है कि हमे हमेशा फिट रहना चाहिऐ फिट रहेंगे तो हमेशा स्वास्थ रहेंगे हमे सुबह/शाम वाक /रनिंग करते रहना चाहिए ।सभी बच्चो बङो को सेनीटाईज एव माक्स का उपयोग करने के लिए सभी बच्चो को बताया गया।,वार्ड नम्बर 06 पार्षद पुरषोत्तम विश्वकर्मा द्वारा सभी के घर घर जाकर फिट रहने के लिए का संदेश दिया है कि फिट इडिया फ्रीडम रेस के माध्यम से सुबह रनिंग एव सभी को सोसल ङिसटेनसिग का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया है एव रनिंग और वाकिग सभी करना चाहिए इससे हमारा शरीर स्वारथ रहेगा वार्ड नम्बर 06 मे स्वाथ्य रहने का संदेश दिया है अरविंद पटेल, संतोष कुमार यादव स्वच्छता अभियान, सूर्य कान्त मिश्रा वन रक्षक,वीरेन्द्र बहादुर सिंह भारतीय स्टेट बैंक ङिङौरी द्वारा करोना वाईरस से बचने के लिए फिट रहने संदेश दिया है एव सभी बच्चो बङो को सेनीटाईज कर माक्स आवशयक लगाने के लिए सभी संदेश दिया है । छोटे बड़े सभी ने 20बालको ने रन किया एव 22 बच्चे और बङो ने वाकिग भारतीय स्टेट बैंक ङिङौरी से शुरू हुई नर्मदा इन होटल के सामने से होते हुऐ ,कलेक्टेड तिराहा से होते हुये पुरानी ङिङौरी तिराहा से रेस्ट हाउस,से वापिस खनूजा पैलेस से होते हुऐ 04 km की रेश सोसल ङिसटेनस का पालन करते हुए फिट इडिया फ्रीडम रेस पूरी कर लोग जागरूक किया कि हमे अपनी शारीरिक क्षमता को बढाने के लिये प्रति दिन सुबह उठकर दोङना चाहिये ।
Monday, September 7, 2020

Home
dindori
mandla
Top
फिट इडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम करोना वायरस से बचने के लिए फिट रहना जरूरी जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन किया लोगो को जागरूक
फिट इडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम करोना वायरस से बचने के लिए फिट रहना जरूरी जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन किया लोगो को जागरूक
रेवांचल टाइम्स - फिट इडिया फ्रीडम रन भारतीय खेल प्राधिकरण युवा कार्यक्रम एव खेल मंत्रालय नई नई दिल्ली द्वारा सम्पूर्ण भारत मे आयोजित किया जा रहा है यह कार्यक्रम फिट इंडिया फ्रीडम रन संचनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन मे खेल और युवा कल्याण विभाग ङिङौरी द्वारा लगातार 15/8/20/से 02/10/2020 तक करोना वाईरस संक्रामण से बचने के लिए फिट इडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग ङिङौरी द्वारा किया जा रहा है सभी को फिट रहने के लिये फिट इडिया फ्रीडम रेस का आयोजन कर जागरूक किया जा रहा है आज दिनांक 06/09/2020को फिट इडिया फ्रीडम रेस का आयोजन जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोधिया द्बारा फिट इडिया फ्रीडम रेस का आयोजन वार्ड नं 06 मे सभी बच्चो को रनिग /वाकिग कर फिट रहने के लिएजागरूक किया जा रहा है कि हमे हमेशा फिट रहना चाहिऐ फिट रहेंगे तो हमेशा स्वास्थ रहेंगे हमे सुबह/शाम वाक /रनिंग करते रहना चाहिए ।सभी बच्चो बङो को सेनीटाईज एव माक्स का उपयोग करने के लिए सभी बच्चो को बताया गया।,वार्ड नम्बर 06 पार्षद पुरषोत्तम विश्वकर्मा द्वारा सभी के घर घर जाकर फिट रहने के लिए का संदेश दिया है कि फिट इडिया फ्रीडम रेस के माध्यम से सुबह रनिंग एव सभी को सोसल ङिसटेनसिग का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया है एव रनिंग और वाकिग सभी करना चाहिए इससे हमारा शरीर स्वारथ रहेगा वार्ड नम्बर 06 मे स्वाथ्य रहने का संदेश दिया है अरविंद पटेल, संतोष कुमार यादव स्वच्छता अभियान, सूर्य कान्त मिश्रा वन रक्षक,वीरेन्द्र बहादुर सिंह भारतीय स्टेट बैंक ङिङौरी द्वारा करोना वाईरस से बचने के लिए फिट रहने संदेश दिया है एव सभी बच्चो बङो को सेनीटाईज कर माक्स आवशयक लगाने के लिए सभी संदेश दिया है । छोटे बड़े सभी ने 20बालको ने रन किया एव 22 बच्चे और बङो ने वाकिग भारतीय स्टेट बैंक ङिङौरी से शुरू हुई नर्मदा इन होटल के सामने से होते हुऐ ,कलेक्टेड तिराहा से होते हुये पुरानी ङिङौरी तिराहा से रेस्ट हाउस,से वापिस खनूजा पैलेस से होते हुऐ 04 km की रेश सोसल ङिसटेनस का पालन करते हुए फिट इडिया फ्रीडम रेस पूरी कर लोग जागरूक किया कि हमे अपनी शारीरिक क्षमता को बढाने के लिये प्रति दिन सुबह उठकर दोङना चाहिये ।
Tags
# dindori
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment