रेवांचल टाइम्स - थाना कोतवाली पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रुप से बाजारों में समझाईस देते हुए उल्लंघन करने वालों पर की गई कार्यवाही।जिला मण्डला में अनलाक के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये मण्डला पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं । जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने तथा शासन के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिये मण्डला पुलिस द्वारा लगातार समझाईस देने के साथ साथ उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाहियां भी की जा रही है । मंडला पुलिस अधीक्षक
दीपक कुमार शुक्ला द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये आमजनता को लगातार जागरुक करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये गये हैं ।
इसी तारतम्य में दिनांक 05.08.2020 और दिनांक 06.08.2020 को थाना कोतवाली पुलिस एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा मण्डला शहर में सार्वजनिक स्थानों विशेषकर बाजारों में सोशल डिस्टेंसिग का पालन न करने और फेसमास्क लगाकर ही बाहर निकलने के संबंध मे जागरुकता अभियान चलाया गया । थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक निलेश दोहरे के नेतृत्व में दिनांक 05.09.2020 को मण्डला शहर में पैदल मार्च निकालकर आमजनता को कोरोना से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने तथा फेसमास्क लगाने के लिये जागरुक किया गया । इसी प्रकार दिनांक 06.09.2020 को जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार संगीता गोलिया तथा राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों के साथ थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निलेश दोहरे, उनि सुदेश कुमार समन तथा थाना कोतवाली के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा शहर के बाजारों में पैदल भ्रमण करते हुए दुकानदारों एवं आमजनता को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंगिस का पालन करने तथा फेस मास्क का उपयोग करने के संबंध में समझाईस दी गई । इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन की टीम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का उल्लंघन कर दुकानों पर अत्यधिक भीड़ लगवाने वाले दुकानदारों तथा बाजारों में बिना फेस मास्क लगाये घुम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की गई । वही राजस्व विभाग और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 50 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 4500/- रुपये का जुर्माना किया गया है ।
कैमरे में कैद हुआ 82 फीट लंबा और 1 लाख किलो वजनी दुनिया का सबसे बड़ा जानवर
No comments:
Post a Comment