भुआबिछिया
बिछिया क्षेत्र से विगत कई दिनों से अवैध रूप से रेत-गिट्टी आदि के उत्खनन और परिवहन की सूचना मिल रही थी और इन्ही सूचनाओं के आधार पर ज़िले में पदस्थ खनिज निरीक्षक स्नेहलता थावरे द्वारा आज एक बड़ी कार्यवाई की गई ।
गौरतलब है कि पिछले दिनों खनिज निरीक्षक स्नेहलता थावरे द्वारा बड़ी-बड़ी कार्यवाई की गई हैं । बारिश के इस मौसम में भी दिन हो या रात लगातार कार्यवाईयाँ जारी हैं ।
इनकी कार्यवाई से ज़िले में रेत माफियाओं सहित अवैध उत्खनन करने वालों के बीच खौफ का माहौल बना ही रहता है ।
कार्यवाई के इसी क्रम में आज पुनः एक बड़ी कार्यवाई बिछिया क्षेत्र में हुई जिसमें कुल 3 ट्रैक्टर ज़ब्त किये गए जो कि रेत और गिट्टी का अवैध परिवहन कर रहे थे ।
वही मण्डला के महाराजपुर क्षेत्र में एक ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत का परिवहन करते पकड़ाया ।
उक्त सभी गाड़ियो को नियम अनुसार कार्यवाई कर संबंधित थानों में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करवा दिया गया है ।
इकना कहना है
हमारे द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं आज बिछिया क्षेत्र में 2 गिट्टी और एक रेत एवं महाराजपुर में एक ट्रैक्टर रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया है ।
"स्नेहलता थावरे (खनिज निरीक्षक)"
Unlock 4.0 में बढ़ाई जाएगी ट्रेनों की संख्या, जानें रेल मंत्रालय की तरफ क्या आई खबर...
No comments:
Post a Comment