रेवांचल टाइम्स - आज दिनांक 03.09.2020 को विवेक अग्रवाल पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा तथा शशांक गर्ग अति.पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा के निर्देशानुसार अनिल शुक्ला sdop परासिया तथा थाना सुमेरसिंह जगेत थाना प्रभारी परासिया के नेतृत्व में ग्राम लिखावाडी दरबै मार्ग पर मुखबिर की सूचना के आधार पर मोटरसायकल क्र. Mp28 ma7387 से अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी (1)शत्रुघन पिता मेहतु साहू उम्र 30 वर्ष (2) बिस्तु उर्फ़ बिस्तरलाल पिता जागेलाल भारती उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी बेलगाव चौकी न्यूटन थाना परासिया को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मोटरसाइकिल तथा 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब जप्त की गई जिनके विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई |
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि पारस आर्मो, प्र. आर. 510 सुरेंद्र राजपूत, आर. 212 शरद चौहान, आर. 874 सनत तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही
Malmas 2020: मलमास कब से शुरू हो रहे हैं, जानें इस मास में वर्जित कार्य
No comments:
Post a Comment