रेवांचल टाइम्स - जहाँ देश मे एक तरफ कोरोना जैसी महामारी ने अपनी जड़ तेजी से फैला रही है वही गरीब को मिलने वाला अनाज में राशन दुकान के संचालक ने एक माह का राशन ही दुकान से गोल करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। जिसकी मौके में ग्रामीणों ने पहुँच कर विरोध किया है और जांच की माँग की है।
वही ग्रामीणों के द्वारा उचित मूल्य दुकान संचालक स्वयं सिद्ध साईं महिला स्व सहायता समूह पडरिया संचालक हरिता सोनी के द्वारा ग्रामीण मदन सिंह वरकडे, संतोष कुशराम, संजय, सेवाराम व राजकुमार कुशराम के द्वारा पूछा गया कि अगस्त माह का आवंटित चना हम सब उपभोक्ताओं को क्यों नहीं दिया गया तो हरिता सोनी / दीपक सोनी ने कहा कि हम चना दे दिए हैं हमारे रिकॉर्ड में लिखा गया है जिस पर उपस्थित सभी कार्ड धारी ग्राम कोबरी कला और कोबरी खुर्द के सभी 263 कार्ड धारियों ने मौके पर ही पूछा गया सभी ने कहा कि किसी को भी चैन नहीं मिला है जिस पर दीपक सोनी ने मदन सिंह वरकडे और उबले सिंह नाम के लोगों को धमका कर कहा कि मैं तुम्हें जेल में बंद करवा दूंगा दीपक सोनी ने धमकी देने लगा सभी उपभोक्ताओं को गाली गलौज भी किया गया पंचनामा में ग्रामीणों ने यह भी बताया कि दुकान संचालक के द्वारा हर महीने राशन कार्ड धारियों के हिस्से की काट कर मार्केट में बेचा जाता है जिसकी जानकारी पहले भी अधिकारियों को दी गई परंतु अभी तक कार्यवाही भी नहीं की गई जबकि कोबरी कला के अंतर्गत अधिकांश गरीबी शोषित वंचित मजदूर जनजाति वर्ग उपभोक्ता है जोकि सोसाइटी के खाद्यान्न पर निर्भर है जबकि सोसायटी संचालक के द्वारा इनका पूरा परिवार स्वयं सिद्ध स्वयं सहायता समूह के आड़ में जब से संचालन किया है तब से ही कार्ड धारियों को की हक मारकर उनका शोषण किया गया है सरकार के योजनाओं का बंटाधार कर रहे अपनी पद और पावर के दम पर विगत कई बरसो से सभी कार्ड धारकों को डरा धमका रहे हैं गबन करता रहा हैं।
रेवांचल टाइम्स से शिवम दुबे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment