रेवांचल टाइम्स - बीजाडांडी बताया गया की ग्राम पंचायत कालपी के शिव मंदिर स्कूल कालोनी में अज्ञात व्यक्ति कुछ दिनों से अचानक आके रहने लगा देखने से लग रहा था कि वह शारीरिक और मानशिक रूप से बीमार रहता था ओर उसके पैर में पोइजन है जिसकी वजह से वह चल फिर नही पता था यह देख कर आस पास में रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा 108 को फोन भी किया गया पर कुछ प्राथमिक उपचार भी कर औऱ अटेंडर ना होने के कारण उस व्यक्ति को ठीक तरह से उपचार नही मिला सका ज़िसके बाद सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पता चला कि बीमार चल रहे व्यक्ति की मौत हो गई। वही जानकारी लगते ही ग्राम पंचायत कालपी के द्वारा इसकी सूचना तत्काल पुलिस थाना प्रभारी सुदर्शन टोप्पो बीजाडांडी को दी पुलिस द्वारा घटना स्थल पर कागजी कार्यवाई के बाद बीएमओ बीजाडांडी दिलीप अहिरवार के निर्देशन में डॉ राहुल ठाकुर से पोस्टमार्टम करवा कर मृत शव का अंतिम संस्कार किया गया।
रेवांचल टाइम्स से रवि झारिया की रिपोर्ट
ASTRAZENECA की कोरोना वैक्सीन तीसरे चरण में पहुंची, ट्रंप बोले- जल्द मिल सकती है खुशखबरी
No comments:
Post a Comment