पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम द्वारा 01 ट्रक तथा 02 मिनी ट्रक को किया गया जप्त
रेवांचल टाइम्स - मण्डला जिले में अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध मण्डला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला व्दारा जिलें के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर लगाम लगाने के लिये निर्देशित करने के साथ ही समय समय पर मुख्यालय से भी विशेष टीम का गठन कर अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करवाई जा रही है ।
इसी तारतम्य में दिनांक 08.09.2020 को पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला विक्रम सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एसडीओपी मण्डला सुश्री आकांक्षा उपाध्याय तथा मुख्यालय पर तैनात पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की संयुक्त टीमें बनाकर जिलें में अलग अलग थाना क्षेत्रों में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करवाई गई । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री विक्रम सिंह कुशवाह के नेतृत्व में बनाई गई टीम द्वारा रात्री के समय बम्हनी-मण्डला रोड पर अवैध रेत परिवहन में संलिप्त वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रक क्र. एमपी 22 जी 2200 तथा एक टाटा 709 मिनी ट्रक एमपी 51 जी 1398 को रोककर चेक किया गया । पुलिस द्वारा उक्त दोनों ट्रकों में भरी हुई रेत के संबंध में ट्रक चालकों संतोष कुमार और आनंद चक्रवर्ती से वैध कागजात तथा रायल्टी के बारे में पूछा गया । दोनों ट्रक चालकों द्वारा रेत परिवहन के संबंध मे कोई कागजात नही होना बताने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों ट्रकों को अवैध रुप से रेत का परिवहन करना पाये जाने पर मौके पर ही मय अवैध रेत के जप्त कर थाना बम्हनी पर खड़ा करवाया गया है ।
इसी प्रकार एसडीओपी मण्डला सुश्री आकांक्षा उपाध्याय के नेतृत्व में टीम द्वारा आमानाला बायपास पर अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक टाटा 709 मिनी ट्रक क्र. एमपी 51 एए 1277 को रोककर चेक किया गया । मण्डला पुलिस द्वारा मिनी ट्रक में भरी हुई रेत के संबंध में ट्रक चालक मूलचंद परते से किसी प्रकार की अनुमति अथवा वैध कागजात तथा रायल्टी के बारे में पूछा गया । मिनी ट्रक चालक द्वारा रेत परिवहन के संबंध मे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर एसडीओपी मण्डला की टीम द्वारा उक्त मिनी ट्रक को अवैध रुप से रेत का परिवहन करना पाये जाने पर मौके पर जप्त कर थाना कोतवाली पर खड़ा किया गया है ।मण्डला पुलिस द्वारा अवैध रुप से रेत परिवहन करने पर जप्त किये गये उक्त तीनों वाहनों और उनके मालिकों के खिलाफ अवैध रुप से रेत का परिवहन करने के मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment