रेवांचल टाइम्स - आज दिनांक 04/9/2020 को विवेक अग्रवाल पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा तथा शशांक गर्ग अति.पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा के निर्देशानुसार अनिल शुक्ला sdop परासिया तथा थाना सुमेरसिंह जगेत थाना प्रभारी परासिया के नेतृत्व न्यूटन -परासिया मार्ग पर मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रेक्टर क्र. Mp28 AC 5470 मे अवैध रूप से रेत परिवहन करते पाए जाने पर रेत भरी ट्रेक्टर ट्राली सहित जप्त कर आरोपी सुरेश यदुवंशी पिता रामदयाल यदुवंशी निबासी न्यूटन को को गिरफ्तार किया गया l
आरोपी सुरेश ने पूछताछ पर बताया की उक्त ट्रेक्टर ट्राली लोकेन्द्र उर्फ़ लकी पटेल निवासी न्यूटन की हैँ जिसने पेंच नदी से रेत चोरी कर बेचने के लिए भरवाया था l
रेत परिवहन के सम्बद्ध मे रायल्टी नहीं होना बताया l
जो आरोपी सुरेश एवं लोकेन्द्र उर्फ़ लकी यदुवंशी के विरुद्ध अपराध धारा 379 IPC, एवं खनिज अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया l
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में उनि बाना सिंह पवार, प्र.आर.ओमप्रकाश मालवीय कॉन्स्टेबल अनूप, वैदेही, संतोष, सैनिक अजय, गोपी की महत्वपूर्ण भूमिका रही
No comments:
Post a Comment