रेवांचल टाइम्स - जिला मुख्यालय डिंडोरी के अंतर्गत मंडला मार्ग मैं ग्राम इमली की है जो कि सरैया से ओवर लोड ट्राला शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित होकर सड़क से खेत में जा घुस गया हादसे में ट्राला चालक वाहन के नीचे फंस गया तत्काल जिसकी सूचना कोतवाली यातायात पुलिस को दी वही स्थानीय लोगों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाला दुर्घटना में वाहन का परिचालक भी घायल हो गया दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया स्थिति गंभीर होने पर चालक को जबलपुर रेफर कर दिया गया बताया गया कि लोहे के सरिया नागपुर से लेकर ट्रेलर क्रमांक Mh40 बी जी 5377 से चालक उदय राज 44 वर्ष राम प्रसाद द्विवेदी निवासी नागपुर और परिचालक बृजेश 22 वर्ष पुत्र चंद्रभूषण तिवारी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश डिंडोरी जिले के बजाग जा रहा था सुबह लगभग 7:30 बजे इमली के पास एक नाले में ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया और वाहन चालक वाहन की नीचे दब गया जिसे कोतवाली पुलिस ने और यातायात पुलिस ने वाहन चालक को घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाला वाहन चालक को आई गंभीर चोटें जिसका उपचार जारी है।
रेवांचल टाइम्स से प्रमोद पड़वार की खास रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment