रेवांचल टाइम्स नैनपुर - नैनपुर का 100 बिस्तर होस्पिटल जल्द सेवा देगा ये कहना है केंद्र में मंत्री मण्डला सांसद फग्गन सिंग कुलस्ते का आपने पिंडरई में पत्रकार दीपक शर्मा से वन टू वन हुई बात में ये बात कही सेवाओं की लिहाज से ये होस्पिटल नैनपुर में जल्द ही अपनी सेवा देगा,जो डॉ और ससाधन से परिपूर्ण होगा कुलस्ते ने कहा की मण्डला कलेक्टर से बात कर के इस की तारीख जल्द बता दी जायेगी आप ने बताया की रेलवे में घँसोर से लेकर नैनपुर तक के 160 परिवार जिन की रेलवे ने जमीन ली है उनके परिवार से जल्दी ही 1 सदस्य को नोकरी दी जायेगी रेलवे में जिले की पहली प्रधानमंत्री सड़क जो पिंडरई से नैनपुर तक की थी आज उखड गई है उस के विषय मे भी आप ने इस विभाग को सड़क को नवीनीकरण करने के आदेश मोबाइल पर दिए। मंत्री कुलस्ते का बहुत व्यस्त दौरा था बाढ़ प्रभावित केवलारी और धनोरा के ग्रामो में जहाँ आप जन सामान्य से मिले इस के बाद पिंडरई में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदेश कार्य समिति के सदस्य प्रमोद जैन के निवास पर कार्यकर्ताओं मुलाकात की जहाँ केवलारी से आये कार्यकर्ता ने बताया की पौड़ी से गुबरिया पुल जो सिवनी मण्डला जिला को जोड़ता है में बरसात में दिकक्त होती है इस पर फौरी कार्यवाही करते हुए आप ने नया पुल का प्राकलन करने निर्देश दिया। गर्मी में पेय जल एक गम्भीर समस्या है इस पर भी मांग उठी इस ओर पिंडरई सरी मार्ग पर आप ने स्टाप डेम के नवीन बनाने के आदेश मौके पर दिये। पिंडरई से छीदा घाट जो केवलारी और पिंडरई को जोड़ता है पर स्टाप डेम के आदेश दिए गए मंत्री जी के पिंडरई प्रवास पर सोशल डिस्टेंन्स का पालन किया गया इस दौरान मंत्री फग्गन सिंग जी की लोकप्रियता भी सामने आई खबर मिलने पर आसपास के लोगो सहित पिंडरई से लगभग 100 लोग एकत्र हो गये जनपद उपाध्यक्ष संतोष तिवारी ने भी ब्लाक की ज्वलंत मुद्दे पर बात की लोक डाउन में कानून व्यवस्था को लेकर भी आप ने आला अफसरों से बात की इसके पूर्व आप मण्डला से सर्रा ग्राम आये जहाँ बीजेपी नेता जमुना उइके के द्वारा कराया जा रहे हवन में शामिल हुए उसके बाद आप ने नैनपुर में थावर पुल का नीरिक्षण किया और आप बाढ़ से पीड़ित जनो से मिले आपके पिंडरई दौरे पर जहाँ जन हित में बहुत से कामो को फोरी स्वीकृति मिली वही कार्य कर्ता उत्साह में नजर आय आप के दौरे के दौरान प्रमोद जैन,संतोष तिवारी जी,डॉ जी सी जैन, कुर्बानी भाई जान मौजूद रहे
घर में ऐसे रखें आईना, नहीं तो होगा वास्तु दोष
No comments:
Post a Comment